Table of Contents
ToggleOpereation Sindoor Live: पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने बदला लेते हुए बुधवार (7 मई,2025) को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया.
Opereation Sindoor Live: पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने बदला लेते हुए बुधवार (7 मई,2025) को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान में बने आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला किया गया. ये आतंकी ठिकाने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में मौजूद थे. सेना की इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है. ये एयरस्ट्राइक उन आतंकी ठिकानों पर की गई, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी. सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एयर स्ट्राइक में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि एयर स्ट्राइक में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. भारतीय सेना की ओर से ये कदम बर्बर पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. सेना ने कहा कि हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
Opereation Sindoor Live: बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता बोले- आतंकियों ने कहा था- मोदी को बता देना, ऑपरेशन सिंदूर कर मोदी ने बता दिया
भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, “22 अप्रैल को आतंकवादियों ने कहा था ‘मोदी को बता देना’ और आज 7 मई को मोदी ने बता दिया. यह स्पष्ट है कि भारत में एक मजबूत सरकार है… यह पाकिस्तान की हिमायत करने वालों के मुंह पर एक तमाचा है. इसे अंजाम देने के लिए वायु सेना और सेना को बधाई दी जानी चाहिए… भारत ने यह कर दिखाया, यह भारत की उपलब्धि है. भारत माता की जय.”
Opereation Sindoor Live: एयर इंडिया ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जानें कहां की उड़ानें की रद्द
ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, ”मौजूदा हालात को देखते हुए अधिकारियों से आगे की जानकारी मिलने तक 7 मई को दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली भेजा जा रहा है. इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.”
Opereation Sindoor Live: पाकिस्तान का दावा- 6 जगहों पर 24 हमलों में मारे गए 8 पाकिस्तानी, दो लापता, 35 घायल
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने छह इलाकों में अलग-अलग हथियारों से कुल 24 हमले किए. इन छह इलाकों में आठ पाकिस्तानी मारे गए हैं, 35 घायल हुए हैं और दो लापता हैं.
Opereation Sindoor Live: एयरफोर्स ने ‘सोनिक बूम’ से बताया- ‘बदला ले लिया’
अलर्ट: पाकिस्तान में अटैक करने के बाद दिल्ली एनसीआर में वायुसेना ने अपने फाइटर जेट के जरिए सोनिक बूम (धमाके की सिर्फ आवाज) के साथ ऐलान किया कि बदला ले लिया गया है.
Opereation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की कौन सी जगहों के आतंकी अड्डे हुए तबाह, देखें लिस्ट
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया.
1. बहावलपुर में 2 ठिकाने बने निशाना
2. मुरीदके
3. मुजफ्फराबाद
4. कोटली
5. गुलपुर
6. भिंबर
7. चक अमरू
8. सियालकोट
Opereation Sindoor Live: कश्मीर में एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया PAK का ‘चीनी’ फाइटर जेट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने कश्मीर में पाकिस्तान का एक फाइटर जेट मार गिराया गया है. पाकिस्तान का ये फाइटर जेट चीन का दिया हुआ जेएफ-17 है.
Opereation Sindoor Live: पीएम आवास पर पल-पल की अपडेट ले रहे थे प्रधानमंत्री मोदी, खुद देखा सारा ऑपरेशन
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को निशाना बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास पर सारा ऑपरेशन देखा. पीएम मोदी इस ऑपरेशन की पल-पल की अपडेट ले रहे थे.
Opereation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर से दहशत में PAK, बंद किए कराची और लाहौर के एयरस्पेस
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस एयरस्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. भारत की ओर से की गई कार्रवाई से दहशत में आए पाकिस्तान ने आनन-फानन में कराची और लाहौर के एयरस्पेस को बंद कर दिया है.
Opereation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर का निशाना थे हाफिज सईद और मसूद अजहर, सूत्रों का दावा
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए जगहों को चुना था.
Opereation Sindoor Live: यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस बोले- दुनिया बर्दाश्त नहीं कर पाएगी ये टकराव
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि वे नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार भारतीय सैन्य अभियानों को लेकर बहुत चिंतित हैं. उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “वे दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने का आह्वान करते हैं. दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती.”
Opereation Sindoor Live: भारत का बड़ा मिसाइल अटैक, पाकिस्तानी एयर डिफेंस को पता ही नहीं चला
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय थल सेना और भारतीय वायुसेना ने मिलकर अंजाम दिया. IAF के लड़ाकू विमानों ने एयरस्ट्राइक की तो थल सेना की ओर से मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. पाकिस्तानी एयर डिफेंस को इसकी कानोंकान खबर नहीं लगी कि भारत ने मिसाइल लॉन्च की है. भारत ने अपनी सीमा से ही इन मिसाइलों को लॉन्च किया.
Opereation Sindoor Live: श्रीनगर एयरपोर्ट हुआ बंद, आज उड़ान नहीं भरेगा कोई नागरिक विमान
भारतीय वायुसेना की ओर से पुष्टि की गई है कि कश्मीर में एयरफील्ड बंद कर दी गई है और आज श्रीनगर एयरपोर्ट से कोई भी नागरिक विमान उड़ान नहीं भरेगा.
Opereation Sindoor Live: जैश और हिज्बुल के ट्रेनिंग सेंटर तबाह, हाफिज सईद और मसूद अजहर के अड्डे बने निशाना
पाकिस्तानी मीडिया संस्थानों के मुताबिक भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर की जामी मस्जिद सुभानअल्लाह पर भी एयरस्ट्राइक की गई है. ये मस्जिद जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर है. वहीं, पाकिस्तान के कोटली में हिजबुल मुजाहिदीन का ट्रेनिंग सेंटर है. मुजफ्फराबाद में लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर है और हिजबुल मुजाहिदीन हेडक्वार्टर है. गौरतलब है कि ये आतंकी ठिकाने हाफिज सईद और मसूद अजहर के अड्डे हैं.
Opereation Sindoor Live: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक से बलोच एक्टिविस्ट हुए खुश, बोले- देर आए, दुरुस्त आए
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों के तबाह कर दिया है. इस पर बलूचिस्तान के बलोच एक्टिविस्ट मेहरान मैरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देर आए, दुरुस्त आए.
Opereation Sindoor Live: एयरस्ट्राइक की बात कबूली, अब फेक न्यूज फैला रहा पाकिस्तानी मीडिया
पाकिस्तान ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों के तबाह होने की बात कबूल कर ली है. हालांकि, अब पाकिस्तानी मीडिया संस्थानों की ओर से एयरस्ट्राइक पर फेक खबरें फैलाई जाने लगी है. पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि PAK आर्मी ने जवाबी कार्रवाई में भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए हैं.
Opereation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या एक्सपर्ट बोले- कड़ा जवाब देना जरूरी था
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेशी मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने कहा, “भारत का हवाई हमला बहुत सोचा-समझा और सटीक था. भारत को पहलगाम हमले का जवाब देना था. अब हमारा सिद्धांत ‘जैसे को तैसा’ है, अगर आप हम पर हमला करेंगे तो हम जरूर जवाब देंगे. भारत के लिए कड़ा जवाब देना जरूरी था. पाकिस्तान को स्थिति को और नहीं बढ़ाना चाहिए. पाकिस्तान पर स्थिति को और खराब करने का बहुत दबाव है. हमारे हमलों में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान के पास भारत के साथ युद्ध करने का कोई वैध कारण नहीं है.”
Opereation Sindoor Live: एनएसए अजित डोभाल ने US के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से की बात
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक को लेकर एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की. अजीत डोभाल ने उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. अमेरिका में भारतीय दूतावास की ओर से बताया गया कि अजीत डोभाल ने कहा कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है. वे नपे-तुले, जिम्मेदार और प्रकृति में गैर-उग्र थे. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया. केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बोले- हम मामले पर नजर रख रहे हैं
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने पर कहा, “हमें रिपोर्टों की जानकारी है. हालांकि, इस समय हमारे पास कोई आकलन नहीं है. यह एक उभरती हुई स्थिति है और हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.”
ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा
पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक में तबाह कर दिया. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने अभी इसके बारे में सुना. मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि ऐसा कुछ होगा. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसा हो चुका है. ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है. ये लड़ाई कई दशकों और शताब्दियों से चल रही है. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि ये जल्द खत्म हो जाएगी.
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ?
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, ”भारत ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर हमले किए हैं. भारत की ओर से किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है. पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है. पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे.”
योगी आदित्यनाथ, हिमंत सरमा समेत तमाम नेताओं ने की एयरस्ट्राइक की तारीफ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत तमाम नेताओं ने भारतीय सेना की ओर से पहलगाम हमले के बदले के तौर पर आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक की तारीफ की.
ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय रक्षा मंत्रालय का पहला रिएक्शन
रक्षा मंत्रालय की ओर से भारतीय सेना की ओर से की गई एयरस्ट्राइक पर कहा गया, ”भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है, जो बर्बर पहलगाम आतंकी हमले का एक सटीक और संयमित जवाब है, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई थी. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमले किए गए, जिसमें सीमा पार आतंकी योजना की जड़ों को निशाना बनाया गया. महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जो भारत के नपे-तुले और गैर-उग्र दृष्टिकोण को दर्शाता है. यह ऑपरेशन अनावश्यक उकसावे से बचते हुए अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है.”
भारत-PAK बॉर्डर पर एयर डिफेंस यूनिट को किया गया एक्टिव
भारत-पाकिस्तान सीमा पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को एक्टिवेट कर दिया गया है. रक्षा अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है.
भारतीय सेना ने पोस्ट कर कहा- ‘जस्टिस इज सर्वड’
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदले लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसे लेकर भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जस्टिस इज सर्वड.’
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने ट्वीट कर ऑपरेशन सिंदूर को सराहा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक को सराहा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”भारत माता की जय. आतंकिस्तान के खिलाफ भारत का #OperationSindoor. जय हिंद.”